Basti News:एमएलसी बनने के चक्कर में गंवाए 98 लाख रुपये
Basti News:एमएलसी बनने के चक्कर में गंवाए 98 लाख रुपये
उप्र बस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी को जालसाजों ने एमएलसी बनवाने के लिए 98 लाख रुपये ठग लिया। नगर थानाक्षेत्र के कटरुआ दलथम्हन गांव निवासी सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट अमरनाथ सिंह को एमएलसी का ऐसा सपना दिखाया कि वह जालसाजों की बातों में आकर रिटायरमेंट में मिली सारी रकम और दोस्तों से उधार लेकर, महिलाओं का जेबर तक बेचकर 98 लाख 87 हजार रुपये दे दिए। रुपये गंवाने के बाद लखनऊ के गोमती नगर थाने में केस दर्ज कराया।अमरनाथ सिंह ने बताया कि वह 31 जनवरी 2020 को जिला अस्पताल से चीफ फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसी दौरान एक बीमा कंपनी में काम करने वाले संजय पांडेय से मुलाकात हुई। वह कहने लगा कि कर्मचारी संगठन में अपका इतना शानदार कार्यकाल रहा है तो आगे भी राजनिति करना चाहिए। माध्यम न होने की बात पर संजय पांडेय ने झांसा दिया कि उसके जानने वाले संघ और भाजपा संगठन में बड़े पदों पर हैं। अगर कुछ खर्च करेंगे तो वह एमएलसी बनवा देगा। अमरनाथ सिंह के मुताबिक संजय पांडेय ने लखनऊ ले जाकर आंबेडकर पार्क के पास गौरी भट्टाचार्य नाम की महिला से मिलवाया, जो खुद
महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय पदाधिकारी बता रही थी।
अपनी पहुंच ऊपर तक बताकर भरोसा दिलाया कि वह एमएलसी बनवा देगी। इसके बाद रुपये ऐंठने का सिलसिला शुरू हुआ।
चुनाव हो जाने के बाद उनका नाम सूची में नहीं आया तो जालसाज कहने लगे कि विधानसभा चुनाव हो जाने दें, अगली सरकार में राज्यमंत्री बनवा दिया जाएगा। 2022 में दोबारा भाजपा की सरकार बनने के बाद फिर कहने लगे कि अब आपका नाम उच्च स्तर पर चर्चा में है। होटल ताज में बुलाकर कुछ लोगों से मीटिंग करवाई। शीर्ष नेताओं और संघ से जुड़े लोगों का नाम लेकर तमाम संस्तुति पत्र दिखाने लगे कि मंत्रिमंडल विस्तार में आपको स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाया जा रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार में भी नाम नहीं आया तो अमरनाथ सिंह को एहसास हो गया कि उसके साथ जालसाजी हुई है।
काफी समय तक हीला-हवाली करते हुए कोई न कोई झांसा देते रहे। कुछ दिन के पश्चात दबाव बनाने पर उन लोगों ने हाथ खड़ा कर दिए कि आपका काम किन्ही कारणों से नहीं हो पाया और आपको आपका पैसा शीघ्र ही मिल जायेगा। 8 जून 2022 को रुपये वापस करने का वादा किया, लेकिन इसके बाद टालते रहे। यहां तक कहा कि अगर पैसा आपको नहीं मिलेगा तो उसके बदले लखनऊ में हम आपको प्लाट उपलब्ध करा देंगे। आज तक न कोई पैसा मिला और न ही कोई प्लाट मिला। बहुत सिफारिश करने के बाद दिल्ली बुलाकर 10 लाख रुपये का चेक देकर धमकी देते हुए वापस कर दिया कि अब पैसा मत मांगना। जब हमारे पास होगा तब देंगे नहीं तो तुम्हें जान से मरवा कर फेकवा देगे। 10 लाख रुपये का चेक बैंक में दो बार लगाया जो बाउंस हो गया।