नदी में डूब रहे दो बच्चों को बचाया खुद डूब गया बाबा के अंतिम संस्कार में आया था नाती

नदी में डूब रहे दो बच्चों को बचाया खुद डूब गया बाबा के अंतिम संस्कार में आया था नाती

उप बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के नौरहनी घाट पर बृहस्पतिवार अपने बाबा के दाह संस्कार में शामिल होने आया किशोर सरयू नदी में डूब गया। काफी खोजबीन के बाद बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार लालगंज थानाक्षेत्र के अमरडोभा निवासी 75 वर्षीय हरिराम की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। परिवार के लोग उनका शव लेकर दाह संस्कार के लिए सरयू नदी के कलवारी थानाक्षेत्र के नौरहनी घाट पर पहुंचे। करीब एक बजे चिता में आग लगाने के बाद साथ गए लोग तट पर बैठकर इंतजार करने लगे। करीब दो बजे कुछ लड़के सरयू नदी में नहाने लगे। जिसमें अमरडोभा निवासी विजय और धीरू का पांव फिसल गया और दोनों पानी में डूबने लगे। उन्हें डूबता देख किनारे खड़ा मृतक का नाती सुमित (17) नदी में कूद पड़ा। डूब रहे दोनों बच्चों को तो सुमित ने बचा लिया लेकिन खुद डूब गया। जिसके बाद वहां का माहौल बदल गया।

मामले की जानकारी होते ही कलवारी थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, चौकी इंचार्ज गायघाट द्वारिका प्रसाद चौधरी, चौकी इंचार्ज बहादुरपुर सुनील कुमार गौड़ एवं चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद यादव मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर करीब एक घंटे के प्रयास के बाद सुमित को खोज निकाला। मगर तब तक मौत हो चुकी थी।

Back to top button