Basti News: हास्य कलाकार सुनील पाल का अपहरण कर वसूले 7.50 लाख रुपये

Basti News: हास्य कलाकार सुनील पाल का अपहरण कर वसूले 7.50 लाख रुपये

उप्र ।मेरठ जिले में हास्य कलाकार सुनील पाल का हाईवे पर दो दिसंबर की दोपहर कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। 24 घंटे तक सुनील पाल को बंधक बनाकर रखा और 7.50 लाख रुपये फिरौती वसूली। दिल्ली-मेरठ के बीच एक जगह सुनील पाल को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया।

मुंबई निवासी हास्य कलाकार सुनील पाल ने बताया कि उनके पास एक इवेंट कंपनी के मालिक अनिल का कॉल आया था। अनिल ने उन्हें तीन दिसंबर को हरिद्वार में एक बर्थडे पार्टी का हवाला देते हुए कार्यक्रम के लिए कुछ रकम एडवांस दी। सुनील पाल ने बताया कि वह दो दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट आ गए और इवेंट कंपनी की कार में सवार होकर हरिद्वार के लिए चले। बताया कि एक ढाबे पर उन्हें कुछ युवकों ने घेर लिया और प्रशंसक बताया। एक युवक बहाने से उन्हें कार के नजदीक ले गया और धक्का देकर कार के अंदर डाल लिया। इसके बाद पिस्टल लगाकर गोली मारने की धमकी देकर किडनैप कर लिया।

सुनील पाल ने बताया कि उन्हें दो घंटे कार में घुमाया गया। इसके बाद एक मकान में बंधक बनाकर रखा और 20 लाख की फिरौती मांगी। उन्हें रात में इसी मकान में रखा और तीन दिसंबर को उन्होंने दोस्तों से करीब 7.30 लाख रुपये अपहरणकर्ताओं को ऑनलाइन मंगवाकर दिए। और बदमाश लगातार उन्हें धमका रहे थे। जहर का इंजेक्शन लगाने और बोरे में बांधकर लाश फेंकने की धमकी दी गई।

Back to top button