श्री राम सहाय सिंह कन्या पीजी कॉलेज में छात्राओं को मिला स्मार्टफोन
श्री राम सहाय सिंह कन्या पीजी कॉलेज में छात्राओं को मिला स्मार्टफोन
उप्र बस्ती जिले में श्री रामसहाय सिंह कन्या पीजी कॉलेज महरीपुर के 742 छात्राओं में शुक्रवार को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता जगदीश शुक्ल ने कहा कि यह संचार क्रांति का युग है। कोरोना काल के बाद अब शिक्षा भी इंटरनेट से जुड़ गई है और छात्र घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। स्मार्टफोन और टैबलेट उनके लिए उपयोगी साबित होगा।
भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रयोग कर रही है। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएड, की 742 छात्राओं को जब स्मार्टफोन और टैबलेट मिला तो उनके चेहरों छलक पड़ी। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, डॉ. हनुमान सिंह, राम प्रकाश सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार, नीरज त्रिपाठी, राजेश प्रसाद द्विवेदी, सूर्यपाल वर्मा, सुनीता श्रीवास्तव, रजनी सिंह, मंजरी सिंह, मोहम्मद तसलीम, आशुतोष त्रिपाठी, अनिल कुमार, कौशल कुमार व अन्य उपस्थित रहे।