निर्माण कार्यो में गुणवत्ता की जिम्मेदारी जेई तथा एई -‌कमिश्नर अखिलेश सिंह

निर्माण कार्यो में गुणवत्ता की जिम्मेदारी जेई तथा एई -‌कमिश्नर अखिलेश सिंह

-50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की हुई समीक्षा
-परियोजनाओं के निरीक्षण में मिल रहे टेढ़े-मेढ़े टाइल्स
उप्र बस्ती मंडल के आयुक्त सभागार में सोमवार को में 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा कमिश्नर अखिलेश सिंह ने किया। निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। जिससे काम की गुणवत्ता बनी रहे। समीक्षा में आयुक्त ने पाया कि बस्ती में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला पॉलीटेक्निक, राजकीय इंटर कॉलेज में निर्मित बहुद्देशीय हाल, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, अटल आवासीय विद्यालय, संतकबीरनगर में टीएचआर प्लांट, सिद्धार्थनगर में पोल शिफ्टिंग का कार्य, आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन का कार्य अवशेष है। इसके लिए उन्होंने मुख्य अभियंता विद्युत को व्यक्तिगत ध्यान देकर कार्य कराने का निर्देश दिया है। बस्ती में आईटीआई चिलवनिया का एप्रोच रोड़, मिनी औद्योगिक क्षेत्र की बाउण्ड्रीवाल तथा वाल्टरगंज टिनिच मार्ग, बारह छत्तर धाम पर कुआनों नदी पर बने पुल का पहुंच मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण कराने का निर्देश सीडीओ को दिया।आयुक्त ने दो परियोजनाओं के निरीक्षण में टेढ़े-मेढ़े टाइल्स और बीम की फिनिशिंग को लेकर नाराजगी जताई। निर्देश दिया कि निर्माण के प्रत्येक स्तर पर जेई तथा एई की जिम्मेदारी तय करें। गुणवत्ता खराब पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए मासिक कार्य योजना तैयार करें। समुचित मैन पॉवर और समय से मैटिरियल उपलब्ध कराते हुए समय से निर्माण कार्य पूरा कराएं। आयुक्त ने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि उपलब्ध नहीं है, उसके लिए संबंधित डीएम शासन को पत्र लिखें। महत्वपूर्ण परियोजनाओं, मुख्यमंत्री की घोषणाओं से संबंधित कार्यों में धन नहीं मिलने या अन्य किसी समस्या की जानकारी प्रदेश के मुख्य सचिव को भी दी जाएगी। शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी भवनों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूरा करने के लिए विशेष प्राथमिकता दी जाए। भूमि विवाद संबंधी मामलों को संबंधित एसडीएम को अवगत कराते हुए निस्तारण कराएं।बैठक का संचालन उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने की। इस मौके पर
जेडीसी पद्मकान्त शुक्ल, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी, आईटीआई के पुरूषोत्तम मिश्रा, उप निदेशक सुरेश चन्द्र, विजय प्रताप यादव, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, एके सिंह, पर्यटन अधिकरी विकास नारायण तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button