पीएचसी कुदरहा में प्रसूता को बंधक बनाने के मामले में एमओआईसी को नोटिस

पीएचसी कुदरहा में प्रसूता को बंधक बनाने के मामले में एमओआईसी को नोटिस

उप्र बस्ती जिले में पीएचसी कुदरहा में जच्चा-बच्चा के साथ हेल्थ कर्मी और तीमारदारों को वार्ड में ताला लगाकर बंधक बनाने के मामले में सीएमओ डॉ. आरएस दूबे सख्ती दिखाई है। एमओआईसी डॉ. फैज वारिस को नोटिस देकर स्पष्टीकतरण तलब किया है।
बतादे कि कुदरहा क्षेत्र के पियारेपुर गांव की गुंजा पत्नी रविंद्र कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर पीएचसी कुदरहा में भर्ती कराया गया। यहां जेएसवाई वार्ड में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स मंजू ने सुरक्षित प्रसव कराया। इससे यहां की एएनएम विनोदा सिंह भड़कते हुए वार्ड में बाहर से ताला जड़ दिया। दो घंटे तक वार्ड में जच्चा-बच्चा के साथ परिजन और स्टाफ नर्स बंद रहे। पंखा नहीं होने के कारण गर्मी से लोग व्याकुल हो गए थे। किसी ने डायल-112 को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाते हुए सभी को बाहर निकाला। बावजूद इस प्रकरण में स्थानीय पीएचसी स्तर से एएनएम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, न ही कोई एक्शन लिया गया। इससे विभाग की छवि धूमिल हुई और किरकिरी भी हुई। एडी हेल्थ ने प्रकरण को संज्ञान लिया और सीएमओ को जांच के लिए आदेशित किया। वहीं सीएमओ ने इस मामले में एमओआईसी की भी लापरवाही पकड़ी है। इस पर एमओआईसी को नोटिस जारी किया है। दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
————

सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने बताया कि रिपोर्ट आने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जिले स्तर से डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह व स्थानीय स्तर पर तीन सदस्यीय टीम जांच कर रही है।

Back to top button