अप्रैल माह में निकाय चुनाव कराने को लेकर तैयारी शुरू एक को मतदाता सूची होगी प्रकाशित
अप्रैल माह में निकाय चुनाव कराने को लेकर तैयारी शुरू एक को मतदाता सूची होगी प्रकाशित
उप्र बस्ती जिले में निर्वाचन आयोग की ओर से नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जिले में शुरू कर दी गईं हैं। शुक्रवार से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान शुरू होगा। एक अप्रैल को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। निकाय चुनाव में सीटों का आरक्षण ट्रिपल टेस्ट के आधार पर करने का प्रावधान शामिल किया जाएगा। ऐसा होने पर निकाय चेयरमैन और वार्डों की सीटों का आरक्षण पूरी तरह से बदल जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2010 में ट्रिपल टेस्ट के आधार पर सीटों के आरक्षण की व्यवस्था दी थी। उत्तर प्रदेश में इसके बाद वर्ष 2012 और 2017 में पुरानी व्यवस्था के आधार पर ही निकाय चुनाव हुए थे। अब ट्रिपल टेस्ट की व्यवस्था को अधिनियम में शामिल करने की तैयारी चल रही है। इसके लागू होने पर पूर्व में जारी आरक्षण को शून्य मान लिया जाएगा। उधर उप्र राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के आधार पर पिछड़ों की हिस्सेदारी तय की जाएगी