वीडीओ भर्ती परीक्षा में मनीष के स्थान प्रेम प्रदीप पुष्कर उर्फ सोनू सिंह बिहार पेपर सॉल्व करते गिरफ्तार
गोण्डा शहर के एम्स इंटरनेशनल कालेज मे दो लाख रूपए लेकर परीक्षा मे दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा बायोमीट्रिक जांच मे खुली पोल
वीडीओ भर्ती परीक्षा में मनीष के स्थान प्रेम प्रदीप पुष्कर उर्फ सोनू सिंह बिहार पेपर सॉल्व करते गिरफ्तार
शहर के एम्स इंटरनेशनल कालेज मे दो लाख रूपए लेकर परीक्षा मे दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा बायोमीट्रिक जांच मे खुली पोल
गोण्डा। प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों के लिए आयोजित पुनर्परीक्षा परीक्षा मे शहर के एम्स इंटरनेशनल कालेज में मनीष के स्थान पर सोनू सिंह को परीक्षा देते पाये जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षा मे सोमवार को जनपद के 23 परीक्षा केंद्रो के परीक्षा का आयोजन किया गया।द्वितीय पाली की परीक्षा मे शहर के एम्स इन्टर नेशनल कालेज में एक संदिग्ध दिखाई पडा सिद्धार्थनगर के मनीष कुमार के स्थान पर सोनू सिंह परीक्षा दे रहा था। सोनू परीक्षा केंद्र में प्रवेश तो कर गया मगर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की साइट पर बायोमीट्रिक सफल नहीं होने पर रीना मिश्रा (केन्द्र अधीक्षक) ने तत्काल इसकी रिपोर्ट जिले के नोडल अधिकारी एडीएम सुरेश कुमार सोनी को हुई। उन्होंने जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई।उन्होने पकडे गये संदिग्ध को तत्काल पुलिस कस्टडी मे सौपा तो पुलिस की पूछताछ मे उसने बताया कि
वाराणसी में मनीष की सोनू सिंह से मुलाकात हुई थी। उसी समय तय हुआ था कि ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा पास करा दो। दो लाख में सौदा हुआ था। सोनू सिंह दो लाख रुपये में परीक्षा पास कराने पर राजी हो गया था।जिसके चलते मनीष के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। लेकिन उसको यह मालूम नही था कि परीक्षा में इतनी हाईटेक व्यवस्था है। बायोमीट्रिक व्यवस्था लागू है। फर्जी मनीष कुमार की जगह परीक्षा केंद्र पर हस्ताक्षर बनाकर परीक्षा मे बैठ गया था।
इस सम्बंध केन्द्र अधीक्षक रीना मिश्रा के तहरीर पर नगर कोतवाली मे धारा 419/420/467/468/471/120बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है पुलिस ने आरोपी मुन्ना भाई को जेल भेज दिया है।
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि वीडीओ की परीक्षा मे एक परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरा युवक परीक्षा देते पकड़ में गया है जिसके विरूद्ध कोतवाली मे मुकदमा दर्ज करा विभागीय कार्रवाई की गयी है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है की मनीष के स्थान पर परीक्षा देने वाला सोनू सिंह का पूरा नाम
प्रेम प्रदीप पुष्कर उर्फ सोनू सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवास वार्ड नं0 1 इन्द्रानगर तमकुही रोड थाना सेवरही जनपद- कुशीनगर, स्थायीपता- ग्राम रामगढ़ पोस्ट मिरचायी थाना नालन्दा जिला नालन्दा बिहार का रहने वाला है। जिसे जेल भेज दिया गया है।