अस्पताल में गलत इलाज करने को लेकर हुए विवाद में मरीज के घर जाकर परिवार वालों को पीटने का आरोप
अस्पताल में गलत इलाज करने को लेकर हुए विवाद में मरीज के घर जाकर परिवार वालों को पीटने का आरोप
उप्र बस्ती जिले में कोतवाली क्षेत्र के हरदिया चौराहा स्थित पटेल हास्पिटल पर गलत इलाज करने और बाद में तीमारदारों से उनके घर जाकर झगड़ा-विवाद करने का मामला प्रकाश में आया है। 29 अक्तूबर की घटना में पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में हरदिया बुजुर्ग निवासी संदीप ने तहरीर दी। जिसमें लिखा है कि वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए हरदिया चौराहे के पास स्थित पटेल हास्पिटल में गए थे। आरोप है कि वहां उनकी मां का डाक्टर और स्टाफ के लोग गलत इलाज कर रहे थे। यह देख जब संदीप ने दूसरे अस्पताल में रेफर करने को कहा तो अस्पताल के लोग जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बुरा भाला कहने लगे। इसके अगले दिन पर उसके घर पहुंच गए और घर में घुसकर मारापीटा। उन्हें जो छुड़ाने पहुंचा उसे भी मारापीटा। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि संदीप की तहरीर पर इसी थाने के खोराखार निवासी राम शंकर, अशोक चौधरी निवासी डिड़ौहा थाना कोतवाली, रामू यादव निवासी चमरौहा सियरापार व तीन अन्य अज्ञात के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।