Basti News: लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया युवक केस दर्ज

Basti News: लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया युवक केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के छावनी थानाक्षेत्र में शादी से कुछ दिन पहले एक युवती को उसका प्रेमी बहलाकर भगा ले गया। युवती साथ में शादी के लिए तैयार कराए गए जेवर व नकदी भी ले गई। घटना की जानकारी होने पर युवती के घरवालों ने थाने पर तहरीर दी। थाना प्रभारी विजय दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती के भाई ने तहरीर में बताया है कि उनकी बहन की शादी एक सप्ताह होने थी, घर में इसकी तैयारी चल रही थी। इसी बीच दस दिसंबर की देर रात बहन किसी को कुछ बताए बिना घर से चली गई। अपने साथ शादी के तैयार कराए गए जेवरात व नकद पैसे भी उठा ले गई।

अगले दिन सुबह उनके लापता होने की जानकारी हुई तो परिवारीजनों ने खोजबीन शुरू की। आरोप है कि खोजबीन के दौरान पता चला कि हर्रैया थानाक्षेत्र का रहने वाला अजय नाम का युवक उसे शादी के इरादे से कहीं भगा ले गया।

Back to top button