Basti News: दंगल में नेपाल के शंकर ने हिमाचल के ठाकुर को दी पटखनी
Basti News: दंगल में नेपाल के शंकर ने हिमाचल के ठाकुर को दी पटखनी
उप्र बस्ती जिले के नगर बाजार थानाक्षेत्र के पोखरा बाजार में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रूपेन्द्र सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से क्षेत्रीय स्तर के पहलवानों को हाथ अजमाने का मौका मिलता है। नेपाल के शंकर थापा और हिमांचल प्रदेश के ठाकुर पहलवान के बीच हुए मुकाबले में थापा ने ठाकुर को पांच मिनट में ही चित कर दिया और पहलवानों ने अपने दांव पेंच से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
पहला मुकाबला मध्यप्रदेश चंबल के मनोज कुमार और मेलहवा के योगेंद्र के बीच हुआ। जिसमें मनोज कुमार ने योगेंद्र को पटखनी दी। दूसरा मुकाबला में चंबल के कटप्पा और अयोध्या के पहलवान नागेंद्र के बीच हुआ, जिसमें नागेंद्र बाबा ने कटप्पा को आसमान दिखाया। तीसरी कुश्ती राजेश और नेपाल के गूंगा पहलवान के बीच हुआ जिसमें नेपाल के गूंगा पहलवान ने राजेश को धूल चटाई। प्रधान प्रतिनिधि बुद्धेश सिंह, शशिकांत उपाध्याय, राज किशोर तिवारी, नियाज अहमद, आजम अली, अब्दुल कलाम, मनोज यादव, विजय यादव, अवधेश सिंह सहित दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।