UP News: डॉक्टर को अपहरण कर वसूले सात लाख चार गिरफ्तार
UP News: डॉक्टर को अपहरण कर वसूले सात लाख चार गिरफ्तार
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर रहते हैं और मूलरूप से बाहर के रहने वाले हैं। धरपकड़ के लिए चार टीमों को लगाया गया था। फुटेज, बैंक डिटेल और सर्विलांस की मदद से पुलिस चारों तक पहुंची। अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस की टीम चारों से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार एक आरोपी की प्रेमिका से डॉक्टर सुरेंद्र के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद दो आरोपियों ने उनसे पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए संपर्क किया था और फिर बीबीडी स्थित गोयल अस्पताल बुलाकर अगवा कर ले गए थे।
डॉक्टर सुरेंद्र का कमता में विश्वास होम्यो क्लीनिक एवं डायबिटीज सेंटर है। पत्नी डॉ. गीता सिंह ने चेन्नई की भारत सेवक समाज नाम की संस्था की फ्रेंचाइजी ले रखी थी। संस्था डिस्टेंस के तहत पैरा मेडिकल कोर्स कराती है।