स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत
स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत
उप्र बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के फोरलेन पर रजौली गाँव के पास बृहस्पतिवार को स्कूल बस ने स्कूटी को टक्कर मार दिया। घटना में स्कूटी पर पीछे बैठी एक युवती की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि चला रही महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिये अस्पताल भेजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
जानकारी के अनुसार हर्रैया थाना क्षेत्र के निपनियां गांव की रहने वाली सरिता पत्नी स्व अनिल कुमार चौधरी अपने गांव की रहने वाली सीमा उर्फ सोनू पुत्री राम बचन को स्कूटी पर बैठाकर किसी काम से महराजगंज की तरफ जा रही थी। गांव की सड़क से फोरलेन पर कुछ दूर आगे बढ़ने पर पीछे से बच्चों को लेकर आ रही स्कूल बस ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी सीमा (19) पुत्री राम बचन सिर के बल सड़क पर गिरने से घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रही सरिता(30) पत्नी स्व अनिल कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। स्कूल बस चालक बस और बच्चों को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवती के शव और बस को कब्जे में लेकर घायल महिला को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। घटना की सूचना पर परिवार के लोग पहुंच गये और दहाड़ मारकर रोने लगे। रुधौली के सेंट जेवियर्स स्कूल की बस बताई जा रही है। जो बच्चों को लेकर भ्रमण से वापस हो रही थी। बाद में बच्चों को दूसरी बस से भेजवाया गया। घायल महिला सरिता की हालत नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। हर्रेया के प्रभारी निरीक्षक राणा डीपी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश किया जा रहा है।