कोरिया से आए 108 बौद्ध भिक्षुओं के दल ने सारनाथ से बौद्ध परिपथ के रूप में श्रावस्ती तक पैदल यात्रा की शुरू
वाराणसी। भारत और दक्षिण कोरिया के बेहतर संबंध के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में कोरिया से आए 108 बौद्ध भिक्षुओं के दल ने शनिवार को सारनाथ से बौद्ध परिपथ के रूप में श्रावस्ती तक सभी बौद्ध स्थलों तक पैदल यात्रा की शुरूआत की। पैदल यात्रा के पूर्व दल ने सारनाथ स्थित धम्मेक स्तूप पर पूजा अर्चना भी की। इसके पहले उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने कोरिया के बौद्ध तीर्थ यात्रियों का भव्य स्वागत किया। 108 भिक्षुओं के संघ का स्वागत 108 मीटर के धम्म ध्वजा के साथ किया गया। प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने बौद्ध तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया। समारोह में भारत में कोरिया के राजदूत चुंग जाए बाॅक, दूतावास प्रथम सचिव सुश्री पार्क, अन्य अधिकारी सुश्री आह्न ह्ये सुन की खास मौजूदगी रही। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यंमत्री दयालु के जरिये बौद्ध तीर्थ यात्रियों को दिया शुभकामना संदेश