नगर पंचायत अध्यक्ष के तीन सहयोगी लूट के आरोप में गिरफ्तार

नगर पंचायत अध्यक्ष के तीन सहयोगी लूट के आरोप में गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में रुधौली पुलिस ने लूट व मारपीट के मामले में अध्यक्ष नगर पंचायात रुधौली धीरसेन निषद के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। अध्यक्ष सहित चार के खिलाफ एक मीडियाकर्मी की तहरीर पर मुकदमा रुधौली थाने में दर्ज है।

पुलिस को दी तहरीर में मीडियाकर्मी अनूप बरनवाल ने बताया था कि वह 27 जुलाई को नगर पंचायत रुधौली स्थित कर्बला के पास गंदगी की खबर बना रहे थे। वहां से उन्होंने गंदगी की ब्रेकिंग न्यूज चलाई थी। इससे नाराज नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद, आज्ञाराम चौधरी, प्रेमप्रकाश पटेल और अपने चालक राजकमल के साथ उसके पास पहुंचे। गाली देते हुए लाठी-डंडा व हाकी से मारा-पीटा। उसका मोबाइल फोन व सोने की चेन छीन लिया था। अपून की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ लूट, जानमाल की धमकी देने व गाली-गलौज का केस दर्ज किया था। अध्यक्ष व उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मीडिया कर्मियों ने 28 जुलाई को धरना दिया था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। रुधौली पुलिस ने शनिवार की देर रात उनके एक सहयोगी आज्ञाराम चौधरी को गिरफ्तार किया था। रविवार को दो अन्य आरोपी प्रेमप्रकाश पटेल निवासी पठानपुर थाना कलवारी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष के ड्राइवर राजकमल निवासी गोरिया थाना कलवारी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Back to top button