पैसों के लेन-देन के चलते दोस्त ने पशुपालक को उतारा था मौत के घाट
पैसों के लेन-देन के चलते दोस्त ने पशुपालक को उतारा था मौत के घाट
उप्र बस्ती जिले के लालगंज पुलिस ने थानाक्षेत्र के इस्माइलपुर रामजानकी मार्ग के किनारे पिग फार्म पर 17 मार्च की रात हुई पशुपालक राजकुमार की हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में आरोपी प्रेमचंद वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया आरोपी प्रेमचंद आने दोस्त राजकुमार संग रहकर उसका टेपों चलाता था। एक महीने पूर्व आरोपी प्रेमचंद पशुपालक राजकुमार के संपर्क में आया और उसका टेंपो चलाने लगा। राजकुमार की अनुपस्थिति में पिग फार्म का काम भी देखता था। 17 मार्च रविवार की रात दोनों इस्माइलपुर में जयहिन्द के यहां दावत में गए थे। दोनों का नशे में हिसाब-किताब को लेकर विवाद हुआ था। दोनों वापस पिग फार्म पर आए तो प्रेमचंद झोपड़ी में और राजकुमार पुलिया के नीचे तख्त लगाकर सो गया। रात में प्रेमचंद ने सुअर काटने वाले धारदार हथियार से राजकुमार के सिर पर प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।