भूत-प्रेत छोड़ने के विवाद में दो अलग-अलग समुदाय के बीच मारपीट,गांव में पुलिस बल तैनात

भूत-प्रेत छोड़ने के विवाद में दो अलग-अलग समुदाय के बीच मारपीट,गांव में पुलिस बल तैनात

 

उप्र बस्ती जिले पैकोलिया थानाक्षेत्र के ऐनपुर गांव में भूत प्रेत छोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया। दो अलग-अलग समुदायों के बीच हुई घटना की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।दोनों पक्षों के आठ नामजद समेत दस अज्ञात लोगों पर बलबा व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया गया।

सोमवार देर शाम पैकोलिया थाना क्षेत्र के ऐनपुर गांव निवासी राम जनम यादव ने मोहम्मद आदिल पर आरोप लगाया गया कि उसने उनके घर में भूत प्रेत छोड़ दिया गया है। जिसे लेकर दोनों परिवार आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो तत्काल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और दोनों पक्षों से आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। राम जनम यादव के तहरीर पर आदिल, हारुन ,मो जमाल पिंटू उर्फ आरिफ पांच छः अज्ञात और आदिल की तहरीर पर रामजन यादव ,बीरेंद्र यादव , सूर्य प्रताप यादव ,धर्मेन्द्र यादव और तीन चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और दोनों परिवारों से घटना की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि दो परिवारों के बीच भूत प्रेत छोड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button