एमएलसी सुभाष यदुवंश के नेतृत्व में बभनान में निकली निरंगा यात्रा

एमएलसी सुभाष यदुवंश के नेतृत्व में बभनान में निकली निरंगा यात्रा

उप्र बस्ती जिले में प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश एवं विधान परिषद सदस्य बस्ती मंडल सुभाष यदुवंश ने गौर महादेव इंटर कॉलेज से बभनान नगर पंचायत में सैकड़ों युवाओं के साथ हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तिरंगा यात्रा निकाला। कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय ध्वज के प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय गौरव एवं एकता को बढ़ावा देना है, यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा किए गए कठिन संघर्ष और उनके बलिदान को स्मरण करने का अवसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के साथ हम एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस की 77वी वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये अभियान देशभक्ति और राष्ट्रीय पहचान की भावना को मजबूत करते हुए नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के व्यापक अभियान की पहल का हिस्सा है बस्ती मंडल के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज सम्मान एवं स्वाभिमान से फहरे इसके लिए हमारा यह प्रयास हो कि माताओं-बहनों और युवाओं के साथ हर वर्ग विशेष के साथ आवाहन हो कि आने वाले 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लहराएगा, जिसके लिए हम सभी बस्ती वासी कृत संकल्पित हैं।
इस मौके पर नगर पंचायत बभनान के चैयरमैन प्रबल मालानी , जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमित गुप्ता , जिला मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा , जिला मंत्री प्रदीप चौधरी , आदित्य यदुवंश, आशुतोष यदुवंश , मोनू चौधरी सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहा ।

Back to top button