हरैया नगर पंचायत का कार्यकाल खत्म प्रशासक के देखरेख होगें विकास कार्य , अध्यक्ष और सदस्यों को माला पहनाकर विदाई
हरैया नगर पंचायत का कार्यकाल खत्म प्रशासक के देखरेख होगें विकास कार्य , अध्यक्ष और सदस्यों को माला पहनाकर विदाई
उप्र हर्रैया नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुधवार को एसडीएम गुलाब चन्द्र की मौजूदगी में हुई। बैठक में हत्यारोपी फरार लेखा लिपिक नित्यानंद सिंह की नियम विरुद्ध हुई नियुक्ति को समाप्त करने व अभी हाल ही में स्ट्रीट लाइट खरीद में हुई अनियमितता की जांच राजस्व टीम से कराने का प्रस्ताव बोर्ड ने सर्व सम्मति से पारित कर दिया। वार्ड सदस्यों की बैठक में गायब कैशबुक सहित अन्य अभिलेखों को पटल पर प्रस्तुत नहीं किए जाने पर सदन ने नाराजगी जताई। नगर पंचायत के कार्यकाल के आखिरी दिन बोर्ड की बैठक में भ्रष्टाचार का मुद्दा गरम रहा। सदस्यों ने कार्यालय से गायब कैशबुक सहित अन्य अभिलेखों के मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। वार्ड सदस्य नमन सिंह अप्पू व राम कुमारी सिंह के प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने अभिलेखों की सुरक्षा व रखरखाव के लिए जिम्मेदारी तय करने का प्रस्ताव रखा। भाजपा के वार्ड सदस्य नंदकिशोर यादव ने आदर्श योजना से स्वीकृत रामलीला मैदान से उप निबन्धक कार्यालय की सड़क एक वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए सम्बंधित फर्म व ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की। राज्य वित्त निधि से प्राप्त धनराशि, जेसीबी व अन्य खरीद संबंधी लॉगबुक और आय व्यय रजिस्टर पटल पर प्रस्तुत किए जाने की मांग सदस्यों ने की। अधिशासी अधिकारी संजय राव के अभिलेखों को दिखाने को लेकर असमर्थता जताने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सदस्यों ने चेयरमैन को निशना बनाया। फ़ैयाज़ अहमद ने वर्कआर्डर सम्बन्धी कार्यो का भुगतान कराए जाने की मांग रखी, जिस पर फ़ाइल मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन मिला।अंत मे एसडीएम ने सभी सदस्यों को उनके बेहतरीन कार्यकाल के लिए बधाई दी। अधिशासी अधिकारी संजय राव ने सभी सदस्यों व निवर्तमान चेयरमैन को माला पहनाकर विदाई दी।
इस मौके पर वार्ड सदस्य अभिमन्यु सिंह, रंगीलाल कनौजिया, मीरा देवी के प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, नामित सभासद राजेश सिंह, नपा कर्मी राजेश्वर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आशुतोश त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।