Basti News: मारपीट में घायल युवक की मौत, हत्या की रिपोर्ट दर्ज
Basti News: मारपीट में घायल युवक की मौत, हत्या की रिपोर्ट दर्ज
उप्र बस्ती जिले के नगर थानाक्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति की मारपीट में घायल होने से मौत होने का मामला सामने आया है।
थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी शिवचरण वर्मा निवासी वीरापुर छपिया जिला गोंडा के खिलाफ गैरइरादतन हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर थानाक्षेत्र के कुसमौर निवासी शिवा चौहान ने तहरीर में बताया है कि उनके भाई संदीप चौहान (45) बीते दो साल से शिवचरन वर्मा के साथ रहकर कार्य करता था। आरोप है कि करीब तीन माह पूर्व अपनी पैतृक सम्पत्ति बेचकर आठ लाख रुपया एक बार में तथा दूसरी बार पांच लाख रुपया ट्रक खरीदने के लिए शिवचरन को दिया था। पैसे के लेनदेन को लेकर करीब एक माह पूर्व अपने घर पर ही संदीप को बुरी तरह मारापीटा था। इससे उसे गंभीर चोट आई थी।
इलाज के दौरान मंगलवार को संदीप की मौत हो गई। थानाध्यक्ष नगर ने बताया कि मृतक संदीप के भाई शिवा के तहरीर पर शिवचरण वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया था।