महादेवा विधान सभा क्षेत्र में छह करोड़ रूपये से 23 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

महादेवा विधान सभा क्षेत्र में छह करोड़ रूपये से 23 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

उप्र बस्ती जिले में महादेवा विधान सभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग छह करोड़ रूपये से 23 सड़कों का निर्माण व जीर्णोद्धार कराएगा। जिसके लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधायक महादेवा दूधराम ने इन सड़कों के निर्माण के लिए विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मुद्दा उठाया था। यह कार्य 2023-24 में करना है। महादेवा विस के विधायक दूधराम ने पिछले दिनों विस में सत्र के दौरान क्षेत्र की जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया था। पुरानी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर उनके जीर्णोद्धार के लिए सूची सौंपा था। शासन के निर्देश पर लोनिवि ने सड़क निर्माण व जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 6 करोड़ रूपये का बजट बनाया गया है। इस बजट से 23 सड़कों की मरम्मत व नया निर्माण होगा, जिसके लिए निविदा आमंत्रित कर ली गई है।इन सड़कों का होगा निर्माण व जीर्णोद्धार लालगंज से अमईपार, गंगापुर से महुआ कला, श्रीराम जानकी मार्ग से गंगऊपुर, श्रीराम जानकी मार्ग से जिभियांव, श्रीराम जानकी से टेंगरिया, गायघाट गौरा रोहारी से गाना जगदीशपुर, श्रीराम जानकी मार्ग से सिकन्दरपुर, पिपरा गौतम अकारी से गौरा घाट, अकारी पिच मार्ग से मधवापुर हनुमान मंदिर होते हुए रोवा गोवा, गायघाट बैड़ारी मार्ग से लाल पुरवा, चकिया से अईलिया व श्रीराम जानकी मार्ग पिपरपाती, एलडी पिपरा गौतम से मनौवा, पाऊं मन्थरपुर से प्रतापीपुर, देईसांड़ बानुपर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गलवा से निरंजनपुर, फुलवरिया निषाद से बसनीडीह झमईजोत, गुनाजोत से मित्तनपुर, जिगिनिया से मकदूमपुर, गौरिया से पठानपुर, बेनीपुर से भोयर, कनैला से बनकटा, बहादुरपुर कचूरे घाट गोविन्दापुर, नगहरा से अठदमा, झिरझिरवा नगहरा से भोयर उपाध्याय, अक्सड़ा कैथोलिया मार्ग से पकड़ी मिसराइन, झिरझिरवा नगहरा से हथिया बड़का पुरवा, झिरझिरवा नगहरा हथिया कुम्हार पुरवा सहित अन्य मार्ग शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button