काशी में गंगा स्नान कर रहे दो छात्रों की डूबने से मौत
वाराणसी। शुक्रवार को गंगा महल (तुलसी घाट ) पर दो युवक दुबे। प्रातः 7:00 गंगा में स्नान कर रहे आजमगढ़ निवासी प्रखर व अविनाश की डूबने से मौत हो गई। प्रखर वाराणसी के एस एम एस कॉलेज में मैनेजमेंट के तृतीय वर्ष का छात्र था एवं अविनाश जौनपुर से पॉलिटेक्निक कर रहा था दोनों की उम्र 20 और 21 वर्ष के है । पुलिस ने घरवालों को सूचना दे दी है।