यूपी के कई जिलों में लू से 33 और लोगों की मौत
लखनऊ – भीषण गर्मी से यूपी में 33 लोगों की मौत
यूपी के कई जिलों में लू से 33 और लोगों की मौत
प्रयागराज,बुंदेलखंड,हमीरपुर,चित्रकूट में एक-एक की मौत
बांदा,कानपुर देहात,कुशीनगर,महराजगंज में एक-एक मौत
कानपुर शहर और वाराणसी में 8 लोगों की गर्मी से मौत
महोबा में 2, मिर्जापुर में 3 लोगों की गर्मी से मौत
प्रदेश में रात का पारा सामान्य से 6 डिग्री अधिक
16 व 17 जून को प्रचंड लू के साथ बढ़ेगी तपन
पूर्वी यूपी में 19 जून को आंधी,बूंदाबांदी के आसार
गरज चमक के साथ आंधी,बूंदाबांदी पड़ने के आसार
21 जून तक पूरे प्रदेश में हो सकती है बारिश