मुंबई से गोरखपुर तक तीन फेरे लगाएगी होली स्पेशल
मुंबई से गोरखपुर तक तीन फेरे लगाएगी होली स्पेशल
लखनऊ: होली को देखते हुए रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह तीन फेरे लगाएगी। जिसमें 01103 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर 14, 21 और 28 मार्च को रात 10:35 बजे चलेगी और दादर, थाने, कल्याण, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., उरई, कानपुर सेंट्रल होते हुए तीसरे दिन लखनऊ सुबह 04:30 बजे पहुंचेगी। यहां से गोंडा और बस्ती में रुकते हुए गोरखपुर सुबह 09:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस होली स्पेशल 16, 23 और 30 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 03:30 चलकर लखनऊ में शाम 07:55 बजे होते हुए तीसरे दिन मुंबई रात 12:40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के 02, थर्ड एसी इकॉनमी के 09, स्लीपर के 03 और जनरल के 03 कोच समेत कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।