बिहार को मिला 26000 करोड़ का सौगात, मोदी ने जो कहा वह किया पूरा

अशोक झा, पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही थी। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को कई सौगातें दी हैं। वित्त मंत्री ने बिहार के लिए नए हवाई अड्डों, चिकित्सा सुविधाओं और खेल बुनियादी ढांचे की घोषणा की। निर्मला सीतारमण ने सदन में बजट पेश करते हुए बिहार में कई एक्स्प्रेस वे बनाने की घोषण की है। निर्मला सीतारमण ने बजट संबोधन के दौरान कहा कि बिहार में 26000 करोड़ रुपये की लागत से पटना-पूर्णिया एक्‍सप्रसे वे, बक्‍सर-भागलपुर एक्‍सप्रेस वे, बोधगया राजगीर, वैशाली-दरभंगा एक्‍सप्रेस वे और बोधगया में 2 लेन ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. आम बजट में इस बार बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए सरकार ने 26,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. बजट में बिहार जैसे पूर्वी राज्यों में पूर्वोदय प्लान लॉन्च करने की घोषणा की गयी है। अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर के लिए गया में हेड ऑफिस बनाया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों से सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी. सरकार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजना तैयार करेगी। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-बगलपुर एक्सप्रेसवे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरबंगा स्पर्स और बक्सर में गंगा पर अतिरिक्त दो लेन पुल 26,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने बिहार का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की। हालांकि, इसके बारे में पूरी डिटेल का अभी इंतजार है लेकिन, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग मानने से इनकार करने के बाद बिहार को लेकर यह बड़ी घोषणा कही जा सकती है।इस बीच वित्त मंत्री ने बिहार से संबंधित 26 हजार करोड़ रुपये की कुछ विशेष परियोजनाओं का भी जिक्र किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 25 हजार ग्रामीण इलाकों में ऑल वेदर रोड बनाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार हर साल बाढ़ का शिकार होता है. नेपाल में इसके लिए डैम बनाना होगा। केंद्र सराकर वित्तीय सहायता देगी. 11500 करोड़ की सहायता दी जाएगी। कोसी इंट्रा स्टेट लिंक और 20 अन्य परियोजनाएं के लिए खर्च होंगे। कोसी नदी से बाढ़ का सर्वे कराएंगे । बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बिहार को विशेष सौगात देते हुए कहा कि विष्णुपाद मंदिर कॉरिडोर, महाबोधि मंदिर कॉरिडोर, काशी मंदिर की तरह बनाया जाएगा।यहां वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा।राजगीर मंदिर का भी विकास होगा। गर्म जल कुंड को सुंदर बनाया जाएगा।नालंदा का भी विकास होगा।

Back to top button