राम मंदिर पर बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की दुकान हो रही बंद

कोलकाता: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (9 जनवरी) को बीजेपी पर हमला किया था। कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए बीजेपी नौटंकी कर रही है। अब उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार (10 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इनकी दुकान बंद होने वाली है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “ममता बनर्जी ही नहीं पूरा घमंडिया गठबंधन घबराया हुआ है। इन लोगों की नीति में हिंदुओं का विरोध करके, सनातन का विरोध करके, तुष्टिकरण की नीति से वोट को इकट्ठा कर अपनी सत्ता को बरकरार रखने की हमेशा इनकी तैयारी होती थी। लगता था कि भारत की राजनीति इसी पर है। देश को तुष्टिकरण के कारण जो नुकसान होता था, अब इनकी दुकान बंद होने वाली है। नित्यानंद राय ने कहा कि आज सब लोग समझ रहे हैं कि अब वैसी राजनीति नहीं चलेगी जिसमें तुष्टिकरण की नीति हो। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। यह ऐसा काल है जिसको हम मोदी काल कहते हैं। राम मंदिर पर क्यों करेंगे राजनीति?: नित्यानंद
बीजेपी नेता ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “मोदी काल में मंदिर भी बना, गरीबों का घर भी बना, शौचालय भी बने, यहां जितने सांस्कृतिक स्थल थे, पौराणिक स्थल थे उसका फिर से उद्धार हुआ। स्कूल भी खुले, अस्पताल भी खुले. गरीबी मिट रही है। लोगों के घर में खुशियां पहुंच रही है। कहा जा रहा है कि मंदिर के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. क्यों राजनीति करेंगे? अयोध्या में जो कार्यक्रम हो रहा है वह बीजेपी का नहीं है। राम जन्म भूमि का है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button