देश के सबसे बड़े नोएडा एयरपोर्ट का 30 नवंबर से होगा ट्रायल शुरू
देश के सबसे बड़े नोएडा एयरपोर्ट का 30 नवंबर से होगा ट्रायल शुरू
ग्रेटर नोएडा के जेवर में तैयार हो रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के ट्रायल की तारीख तय। 30 नवंबर को होगा ट्रायल शुरू। इंडिगो, अकासा के विमान को रनवे पर उतारा जाएगा। फ्लाइट का ट्रायल अप्रूवल 25 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। एयरड्रोम लाइसेंस के लिए दिसंबर में किया जाएगा आवेदन। आवेदन के 90 दिन बाद मिलेगा लाइसेंस। एयरपोर्ट पर पहले दिन से ही डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट दोनों उड़ेगी। आईएलएस कैलीब्रेशन का कार्य 10 अक्टूबर तक पूरा होगा। 17 अप्रैल कमर्शल फ्लाईट की संभावित तारीख तय। पहले दिन से ही मिलेगी इंटरनैशनल फ्लाइट। इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग फ्लाइट शुरू होने से 90 दिन पहले और डोमेस्टिक के लिए 6 हफ्ते पहले बुकिंग शुरू हो जाएगी। यानी कि अप्रैल में फ्लाइट शुरू होने से पहले दिसंबर अंत तक इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी। एयर स्पेस से जुड़े सभी काम हुए पूरे, इसे लेकर सभी अधिकारियों के बीच बनी सहमति।