रोडवेज तिराहे पर गायक समर सिंह के गीतो पर रात भर झूमे श्रद्धालु
रोडवेज तिराहे पर गायक समर सिंह के गीतो पर रात भर झूमे श्रद्धालु
उप्र बस्ती दुर्गा पूजा समारोह की आखिरी रात बुधवार को श्रद्धालुओं के नाम रही। रात भर शहर श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। वही रोडवेज तिराहे पर सुपर स्टार समर सिंह का भगवती जागरण आयोजित हुआ। संयोजक सभासद प्रतिनिधि जीवन चौधरी लारा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने अतिथियों संग पूजा-अर्चना कराया। इसके बाद भजन गायक समर सिंह और उर्मिला राज देवी गीतों की समां बांध दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।