सेंट बेसिल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे
सेंट बेसिल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे
जिले के सेंट बेसिल स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। सांता ने बच्चों में टाफियां व उपहार देकर खुशियां बांटी। मुख्य अतिथि सीडीओ जयदेव जीएस ने कहा कि प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन पूरी दुनिया में धूमधाम से बनाया जाता है। वैश्वीकरण के दौर में त्योहां की संस्कृति भी अपनी सीमाएं लांघ चुकी है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का संदेश आपस में खुशियां बांटना, खुश रहना, प्रेम व भाईचारा फैलाना है। फादर साजी पॉल ने कहा कि इस दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के त्योहार का मुख्य मकसद है बुराई को खत्म करना और अच्छे विचारों को एक दूसरे में फैलाना। हर किसी के प्रति दया का भाव रखना। इस अवसर पर स्वाती,स्निहा जान्हवी,सिस्टर फिलो,सिस्टर प्रतिमा,डेलबेन,डेविस, अमन,रेज्जी सर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।