श्रीराम कथा सुनकर झूम उठे श्रद्धालु: कोल्हू नाथ खालसा में रामकथा का आयोजन
श्रीराम कथा सुनकर झूम उठे श्रद्धालु:
कोल्हू नाथ खालसा में रामकथा का आयोजन
प्रयागराज माघ मेले में कोल्हू नाथ खालसा में श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है। रामकथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है रामकथा ज्ञान यज्ञ का भी आयोजन हो रहा हैश्री राम कथा सुनाते मानस मधुकर कौशल किशोर महाराज ने कहा की कि भगवान श्री राम जी इस धरा धाम पर धर्म की स्थापना करने के लिए अवतरित हुए भगवान सच्चिदानंद रूप है जो जीवन में सत्य को धारण कर लेता है उसके जीवन में सतचित आनंद स्वरूप समझ में आ जाता है, मानस मधुकर कौशल किशोर महाराज ने अपने आशीर्वचनों से गंगा स्नान तथा तीर्थ निवास करने की महिमा और संपूर्ण विधि से सभी श्रोतागणों का ज्ञानार्जन किया l खालसा में हजारों की संख्या में श्रोता विराजमान होकर भगवान की कथा का आनंद ले रहे हैं विमल सिंह रजनीश सिंह लोग कथा में मौजूद रहे,