आज़म खान के गढ़ में उनका किला ढहने पर गले मे कमिश्नर की फोटो टांगकर बांटा जा रहा लड्डू

यूपी के रामपुर जिले में आज़म खान के गढ़ में अपने सीने पर मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार का फोटो लगाकर बीते तीन दिनों से मिठाई बांट रहे आजम खान के पूर्व मीडिया प्रभारी और वर्तमान भाजपा नेता फसाहत अली शानू। आज़म खान का किला ढहाने वाले IAS आंजनेय कुमार सिंह को सेवा विस्तार मिलने पर खुशी मना रहे आजम के पूर्व मीडिया प्रभारी