मथुरा में 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर
मथुरा में 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर
मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश फारुख और मुल्ले।
मुकुट व्यापारी के घर में लूट और व्यापारी की पत्नी की हत्या तथा व्यापारी को गंभीर घायल कर फरार था 50 हजार का इनामी बदमाश फारुख उर्फ मुल्ले ।
थाना हाईवे व एसओजी टीम की 50 हजार के इनामियां बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़।*
दिनांक 04.11.2023 को थाना हाईवे क्षेत्र में स्थित गुरूकृपा विलास कालोनी में एक कारोबारी के घर पर लूट के दौरान महिला की हत्या व कारोबारी को गंम्भीर रूप से घायल करने वालें 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश अभियुक्त फारुख पुत्र करीम मंसूरी उर्फ मुल्ले निवासी मटिया दरवाजा डींग गेट थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा की थाना हाईवे व एसओजी टीम से थाना हाईवे क्षेत्रान्तर्गत गोवर्धन रोड पर गुलमोहर होटल के पास भोले बाबा सत्संग ग्राउड पर हुई पुलिस मुठभेड़। पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त फारूख ढेर ।
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश से पुलिस ने 21 लाख 88 हजार रुपये नगद ,सोने चॉदी के जेवरात इनोवा गाडी, एक पिस्टल .32 बोर व जिन्दा व खोका कारतूस किए बरामद ।