रंगेहाथ पकड़ी गई चेन स्नेचर युवती जांच में जुटी पुलिस
रंगेहाथ पकड़ी गई चेन स्नेचर युवती जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर एक महिला ऑटो रिक्शा से गांधीनगर की तरफ जा रही थीं। उसके साथ ऑटो में सवार एक महिला व एक युवती रास्ते में जनता होटल के पास ऑटो रिक्शा से उतर गईं। ऑटो आगे बढ़ने के बाद उसमें सवार महिला का हाथ अपने गले पर गया तो देखा कि सोने की चेन चोरी हो चुकी थी। उन्हें शक हुआ कि उनके साथ ऑटो में सवार युवती ने ही उनके गले से चेन काट ली है। तुरंत ऑटो चालक से रिक्शा घूमाने के लिए कहा और जनता होटल पहुंच गईं। इधर ऑटो से उतरने के बाद युवती एक महिला संग दूसरे ऑटो रिक्शा को रोककर उसमें बैठने जा रही थी। तभी पहुंची पीड़िता ने युवती का हाथ पकड़ लिया। हंगामा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उस युवती के साथ मौजूद महिला ने खुद को उसका मां बताते हुए बेगुनाह बताया। युवती भी चीखने-चिल्लाने लगी और खुद के निर्दोष होने की दुहाई देने लगी। युवती ने खुद को घिरता देख उसी ऑटो में चेन को फेंक दिया, जबकि उसका एक छोटा टुकड़ा उसने निगल लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर महिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती व उसकी कथित मां को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर घटनाक्रम के खुलासे में जुट गई है।