शिक्षिका अनुसरना ने पुरस्कार में मिले धनराशि से बनवाई विज्ञान प्रयोगशाला
शिक्षिका अनुसरना ने पुरस्कार में मिले धनराशि से बनवाई विज्ञान प्रयोगशाला
उप्र बस्ती जिले में शिक्षक दिवस पर जिले के शिक्षिका अनुसरना सिंह राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। शिक्षक दिवस पर उन्हें 25 हजार रुपए का चेक , प्रशस्ति-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया था। अनुसरना सिंह जिले के सदर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक स्कूल महरीपुर की शिक्षिका है। उन्होनें बताया कि पुरस्कार के रूप में उन्हें मिले 25 हजार और स्वंय के दस हजार रुपए बच्चों में वैज्ञानिक सोच के विकास के लिए खर्च कर दिया। उन्होने बच्चो के पढ़ने के लिए विज्ञान लैब स्थापित किया और उसके सारे उपकरण खरीदे । उन्होंने ने कहा कि बच्चों के दैनिक जीवन वैज्ञानिक तरीके से जोड़ने का भी प्रयास किया है। जिससे उनका मन विज्ञान के साथ गणित में भी लगने लगा। उन्होनें विज्ञान को लेकर कई वीडियों बनाए जिससे बच्चों को काफी जानकारी मिली उसे प्रदेश में लागू किया गया। बच्चों को छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी करायी जिससे कई छात्रो को उसका लाभ मिला। इस स्कूल में 140 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। लेकिन केवल दो शिक्षिकाएं ही तैनात है।यहां बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते है। कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत किया गया लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नही हो पाया।