अकाल तख्त एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला के सिर पर टीटी ने किया पेशाब, जीआपी ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
लखनऊ: अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में रविवार देर रात टीटी ने महिला के सिर पर पेशाब कर दी। महिला ने शोर मचाया तो पति ने टीटी को दबोच लिया और सोमवार सुबह चारबाग में जीआरपी के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर जीआरपी चारबाग नवरत्न गौतम ने बताया अमृतसर निवासी राजेश पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस के A-1 कोच में सफर कर रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी पत्नी अपनी सीट पर सो रही थीं। तभी बिहार के टीटी मुन्ना कुमार ने उनके सिर पर पेशाब कर दी। पत्नी ने शोर मचाया तो यात्री जुट गए और टीटी को पकड़ लिया। भीड़ ने टीटी की पिटाई कर दी। लोगों का कहना था कि उस वक्त टीटी नशे में धुत्त था। नवरत्न गौतम का कहना है कि राजेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मुन्ना को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।