गोलगप्पे के पैसे मांगने पर दुकानदार का गला रेतने वाला हमलावर गिरफ्तार

गोलगप्पे के पैसे मांगने पर दुकानदार का गला रेतने वाला हमलावर गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में कोतवाली थानाक्षेत्र के महिला अस्पताल के पास चाट का ठेला लगाने वाले सन्नी के हमलावर को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से हमले में प्रयोग किया चाकू बरामद कर लिया है। घायल सन्नी का लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
बतादे कि सोमवार की देर रात गोलगप्पे का पैसा मांगने पर बेलवाडाड़ी मोहल्ले में मनबढ़ युवक ने ठेले पर रखे चाकू से चाट की ठेला लगाने वाले सन्नी का गला रेत दिया। घाव गहरा हो जाने से दुकानदार बेहोश होकर गिर पड़ा। लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक देख चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। आरोपी मोनू निवासी गांधीनगर पर पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। शहर कोतवाल विजय दुबे ने बताया कि आरोपी को मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद कर उसे जेल रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ विजय दुबे, चौकी प्रभारी गांधीनगर पवन मौर्य, आरक्षी प्रकाश यादव, अनीश खान, धीरज यादव और अशरफ खान शामिल रहे।

Back to top button