बस्ती जिले में पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौम-ए-पैदाइश पर निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

बस्ती जिले में पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौम-ए-पैदाइश पर निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

उप्र बस्ती जिले में पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौम-ए-पैदाइश के अवसर पर बृहस्पतिवार को जुलूस निकाला गया| यौम-उन-नवी कमेटी की ओर से निकाले गए बारावफात जुलूस को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। शहर से लेकर गांव तक सजावट की गई थी।जगह-जगह गेट बनाए गए थे। दस दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में बृहस्पतिवार को बेगम खैर स्कूल के पास ईदगाह से पांडेय बाजार तक जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। वहीं बृहस्पतिवार को सुबह करीब सात बजे भूअर निरंजनपुर और कटरा से जुलूस शुरू हुआ। साढ़े आठ बजे के आसपास दोनों जुलूस गांधीनगर के ईदगाह पहुंचे। जहां से पूरे शान-ओ-शौकत के साथ जन समुदाय सड़क पर रहा। बच्चे-बूढ़े और महिलाएं भी जश्न में शामिल हुईं। इस दौरान रोडवेज, कटेश्वर पार्क, गांधी नगर, तुरकहिया, दरियाखां समेत कई स्थानों लोग जुलूस में शामिल हुए।रास्तों पर खान-पान के भी तमाम प्रबंध किए गए थे। सदर विधायक महेंद्र यादव में कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस में शामिल हुए।

इस दौरान सुरक्षा का कड़ा इंतजाम रहा। डीएम अंद्रा वामसी, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी जुलूस की निगरानी करते रहे। इसके अलावा एडीएम कमलेश चंद्र , एएसपी दीपेंद्र कुमार चौधरी, कोतवाली, पुरानी बस्ती थानेदार , लोकल इंटेलीजेंस के इंस्पेक्टर एके सिंह ,पुलिस फोर्स जुलूस के साथ अंत तक डटे रहे

Back to top button