कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखकर पलटने की साजिश, ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक हादसा टला
यूपी के कानपुर जिले में शरारती तत्वों ने ट्रेन पलटने की नाकाम कोशिश की है। ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस पहुँच गई है। शरारती तत्वों की खोजबीन जारी है।कानपुर प्रयागराज रूट पर कानपुर के प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर खाली सिलिंडर मिला। मालगाड़ी के ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन।
सिलेंडर छोड़ गया..?
यूपी के कानपुर से प्रयागराज आने के दौरान JTTN गुड्स ट्रेन जब प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर आ रही थी तो गाड़ी में कार्यरत लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट ने सिग्नल से कुछ दूर पहले ट्रैक पर एक सिलेंडर रखा दिखाई पड़ा। त्वरित कार्यवाही करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक लिया। घटना आज सुबह 5:50 की है। सिलेंडर की जांच करने पर पता चला कि यह एक 5 लीटर का खाली सिलेंडर है जो की ट्रैक पर सिग्नल के थोड़ा पहले रखा हुआ था। शायद कोई भूल बस छोड़कर चला गया या फिर बड़ी दुर्घटना की साजिश..?
Ministry of Railways, Government of India