सीतापुर में एम्बुलेंस की राह में बीजेपी झंडा लगी गाड़ी लगाकर मरीज के परिजनों को गाली बकने वाला उमेश मिश्रा गिरफ्तार
यूपी के सीतापुर जिले में बिना नम्बर की कार बीजेपी का झंडा लगाकर मरीज के परिजनों को माँ बहन की गाली देते हुए एक नेता का वीडियो वायरल हुआ था। उमेश मिश्रा नामक इस नेता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है सीतापुर जिले में मरीज अधिवक्ता के परिवार का आरोप था कि नेताजी ज़िला अस्पताल में पुलिस चौकी के करीब रास्ते में कार न खड़ी करते तो एम्बुलेन्स निकल जाती और अधिवक्ता की जान को बचाया जा सकता था। नेताजी ने अमानवीय हदें पार करके जो सलूक किया उसको लेकर बड़े हंगामे के बाद केस दर्ज हुआ और हरदोई के टोडरपुर निवासी को गिरफ्तार भी होना पड़ा। उमेश मिश्र नामक इस नेता के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।