डीएम ने चार स्तर से मतदान केंद्रो की मांगी रिपोर्ट
डीएम ने चार स्तर से मतदान केंद्रो की मांगी रिपोर्ट

डीएम ने बताया कि पिछले दो दिनों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने बूथ का निरीक्षण किया है। उसमें कोई गंभीर समस्या प्रकाश में नहीं आई है। डीएम ने कहा कि मतदेय स्थल का फर्श, छत, पेयजल, टॉयलेट, विद्युत और रैंप सही हालत में होने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि रूटचार्ट के बारे में भी लेखपाल से रिपोर्ट प्राप्त करें। उन्होंने हर्रैया तहसील में बंधे के पास बूथों का एसडीएम और तहसीलदार को स्वयं निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि थानावार समीक्षा करें। एक सप्ताह के भीतर शस्त्रत्त् जमा करने की कार्रवाई पूर्ण करें। सीडीओ जयदेव सीएस , एडीएम कमलेश चन्द्र के साथ मतदाता जागरूकता के लिए प्रकाशित आमंत्रण पत्र तथा पोस्टकार्ड का विमोचन किया। विमोचन के मौके पर मुख्य कोषाधिकारी अशोक प्रजापति, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, एसडीएम शत्रुहन पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, डीपीआरओ रतन, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।