बीईओ कार्यालय में घुसे शिक्षकों का गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश
बीईओ कार्यालय में घुसे शिक्षकों का गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश
उप्र बस्ती के कुदरहा ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों की पोल खोली तो कार्यालय में घुसकर शिक्षकों ने उन से गाली गलौज करने लगे। नशे में धुत शिक्षकों ने बीईओ को जूते से पीटने की धमकी दो माह पुरानी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला डीएम और एडी बेसिक तक पहुंचने पर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बीएसए ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। डीएम ने कार्रवाई का आदेश दिया है। कुदरहा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गत दो सितंबर को अफरातफरी मच गई। दरअसल, ब्लॉक के तीन शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी के कार्यालय पहुंचकर उनके साथ अभद्रता करने लगे। गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। उस समय कार्यालय में प्रशिक्षण चल रहा था। मौजूद शिक्षकों ने किसी तरह बीईओ को बचाया। प्रशिक्षण के दौरान अभद्रता की सूचना बीईओ ने बीएसए को दी। बीएसए ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की लेकिन दो माह बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली। वायरल वीडियो बेसिक शिक्षा सचिव, एडी बेसिक सहित कई उच्चाधिकारियों को टैग कर ट्वीट कर दिया गया। बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने कहा कि वीडियो उनके पास नहीं था। वायरल होते हुए उन तक पहुंच गया है। जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।