बांदा में प्रेमिका ने कलाई की नस काटी तो प्रेमी ने नदी मे कूदकर जान दे दी
बांदा / केन नदी के रेलवे पुल से एक युवक ने नदी मे छलांग लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
बुधवार की दोपहर बांदा शहर के भूरागढ रेलवे पुल मे खडे होकर अतर्रा के रहने वाले तीन युवक सेल्फी ले रहे थे। अचानक उनमे से एक युवक ने यह कहते हुये नदी मे छलांग लगा दी कि उसने मुझसे नाराज होकर अपनी कलाई की नस काट ली है। उसके बिना जीकर मैं क्या करुंगा। जब तक बाकी दो दोस्त उसे रोकते, तब तक वह नदी मे कूदकर डूब गया। दोनो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मल्लाहों से युवक का शव नदी के बाहर निकलवाया।
युवकों ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक का नाम मोहसिन खान है। हम सब अतर्रा कस्बे के रहने वाले हैं। मोहसिन बांदा रोड अतर्रा मे नहर कोठी का रहने वाला था। उसका किसी लडकी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार की सुबह किसी बात से नाराज होकर उसकी प्रेमिका ने अपनी कलाई की नस काट ली थी। इस घटना के बाद से मोहसिन बहुत बेचैन था। पुलिस का भी मानना है कि मामला प्रेम प्रसंग का ही है। पुलिस दोनो युवकों से पूछताछ कर रही है।