हरैया महिला अस्पताल हुआ हैंड ओवर सेवा शुरू

हरैया महिला अस्पताल हुआ हैंड ओवर सेवा शुरू

उप्र बस्ती जिले में हरैया कस्बे में स्थित 100 बेड का महिला अस्पताल मंगलवार को शुरू हो गया। यह अस्पताल 2016 से निर्माणाधीन था। काफी प्रयास के बाद अस्पताल हैंडओवर हुआ और जिससे सेवा शुरू हो पाया। प्रभारी अधीक्षक सीएससी हर्रैया डॉ. आरके सिंह की निगरानी में महिला अस्पताल की ओपीडी शुरू हुई। महिला चिकित्सक डॉ. अनामिका श्रीवास्तव, डॉ. सीमा शर्मा ने ओपीडी का संचालन किया। दवा वितरण कक्ष में दीपक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, राममणि शुक्ल, ध्रुवचंद्र चौधरी, शिवकुमार, सूर्यकुमार, राजमणि व पर्ची पंजीकरण कक्ष में राजेंद्र शुक्ला, अमरनाथ, अनुग्रह नारायण, नरेन्द्र, दीपक, अजय व आरती सिंह स्टाफ नर्स मौजूद रहीं। दस बजे से दो बजे तक अस्पताल खुला रहा।महिला अस्पताल में सबसे पहली महिला मरीज उर्मिला देवी ने पर्ची कटाया। वह डॉ. अनामिका श्रीवास्तव को दिखाने पहुंची। उनको बुखार के साथ शरीर में दर्द था। दो बजे तक एक दर्जन से अधिक महिलाएं विभिन्न रोगों से ग्रसित इलाज कराने पहुंची।अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू होते ही साफ-सफाई शुरू हुई। प्रभारी अधीक्षक सीएससी हर्रैया डॉक्टर आरके सिंह ने बताया कि 100 बेड का महिला चिकित्सालय में ओपीडी शुरू हो गई है। अभी इमर्जेंसी सेवा नहीं उपलब्ध है। यहां पर दो महिला चिकित्सक, आधा दर्जन फार्मासिस्ट व एक एलटी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं। अस्पताल का भवन विभाग को हैंडओवर हो गया है। इस अस्पताल आने वाले समय में महिलाओं से संबंधित समस्त प्रकार के ऑपरेशन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button