05 दिसंबर को उपचुनाव क्षेत्रों में अवकाश घोषित मैनपुरी, इटावा, रामपुर तथा मुजफ्फरनगर जिलों में रहेगा अवकाश

05 दिसंबर को उपचुनाव क्षेत्रों में अवकाश घोषित
मैनपुरी, इटावा, रामपुर तथा मुजफ्फरनगर जिलों में रहेगा अवकाश
लखनऊः
आगामी 5 दिसंबर को प्रस्तावित लोक सभा उप निर्वाचन-2022 एवं विधान सभा उप निर्वाचन-2022 से संबंधित जिलों में निर्वाचन के प्रयोजन के लिये मैनपुरी, इटावा, रामपुर तथा मुजफ्फरनगर जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
विशेष सचिव सामान्य प्रशासन जुहैर बिन सगीर द्वारा सूचना दी गई है कि निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 (1881 की एक्ट सं0-26) की धारा-25 द्वारा प्राप्त उन अधिकारों को काम में लाकर, जिन्हें भारत सरकार की विज्ञप्ति संख्या-20/25-56-च्नइ-1, दिनांक 08 जून 1957 के अनुसार राज्य सरकार काम में ला सकती है। इसके अधीन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया द्वारा 05 दिसंबर को प्रस्तावित उप निर्वाचन 2022 अधीन अच्छादित 04 जिलों में अवकाश घोषित किया है। इस दौरान मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र तथा रामपुर व खतौली विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराया जाना प्रस्तावित है।
लोक सभा उप निर्वाचन-2022 एवं विधान सभा उप निर्वाचन-2022 से संबंधित जिलों में निर्वाचन के प्रयोजन के लिये मैनपुरी, इटावा, रामपुर तथा मुजफ्फरनगर जिलों के कोषागार तथा उप कोषागार भी 05 दिसंबर 2022 को बन्द रहेंगे।