नोएडा में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश कुमार सिंह ने जाना बाढ़ प्रभावित लोगों का हालचाल

नोएडा में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश कुमार सिंह ने जाना बाढ प्रभावित लोगों का हालचाल।

• *जेवर क्षेत्र के ग्रामवासियों ने आपदा के समय हरियाणा प्रांत के सीमावर्ती बाढ में फंसे हुए, लोगों की मदद कर, उत्तर प्रदेश सरकार के उस विजन को आगे बढ़ाया है, जिसमे सबके कल्याण की भावना है।

उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश कुमार सिंह के साथ, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने, यमुना नदी में आयी बाढ से प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ, बाढ़ राहत शिविरों में जाकर, वहाँ शरण पा रहे लोगों का हालचाल जाना।* ग्राम फलैदा स्थित जूनियर हाई स्कूल में बनाए गए, बाढ़ राहत कैम्प में राज्यमंत्री मंत्री व जेवर विधायक ने, की गई व्यवस्था को परखा तथा वहाँ शरण पा रहे, लोगों से खुलकर बातचीत की। जेवर के विधायक और माननीय मंत्री जी ने ग्राम फलैदा के लोगों की भूरी-भूरी प्रशंसा की, क्योंकि आपदा के समय इस गांव के लोगों ने हरियाणा प्रांत में रहने वाले बाढ में फंसे हुए, लोगों को भी एनडीआरएफ की मदद से जीवित बचाया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए राहत कैंपों में शरण दी।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जी ने उपस्थित जनसमूह के मध्य कहा कि *“प्रदेश के मुख्यमंत्री का निर्देश है कि किसी भी बाढ़ प्रभावित को कोई दिक्कत ना हो तथा जनप्रतिनिधि और प्रशासन के लोग प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर, लोगों की परेशानियों को जानकर उनका निराकरण करें।“*

आज के इस कार्यक्रम में जनपद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त अतुल कुमार, उपजिलाधिकारी जेवर  अभय सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन श्रीमती कंचन वर्मा, एसीपी  रुद्र प्रताप सिंह, यमुना प्राधिकरण के सीनियर मेनेजर  सुभाष चन्द्रा, मैनेजर शुभम पुंडीर, जेई श्री एल० के० त्यागी, प्रभारी थाना रबूपुरा के साथ-साथ जेवर तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा अन्य विभागों के कर्मचारी व फलैदा ग्रामवासी श्री सुभाष सिंह चेयरमैन क्रय- विक्रय समिति, रेशपाल भाटी, सुर्रेंद्र नेता जी, भोलू शर्मा, खेंम सिंह करौली, ओमवीर सिंह, बंटी भाटी, राजेश प्रधान जी, इंदल सिंह व इंदल सिंह, मुकेश सोलंकी, लखन भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Back to top button