नेताजी मुलायम सिंह यादव के जयंती पर कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान और मरीजों में फल वितरण
नेताजी मुलायम सिंह यादव के जयंती पर कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान और मरीजों में फल वितरण
उप्र बस्ती जिले में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को उनके 83 जयंती पर मंगलवार को याद किया गया। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर पार्टी नेताओं ने याद किया। इसी क्रम में रक्तदान शिविर के साथ ही जिला अस्पताल के मरीजों में फल वितरित कर मुलायम सिंह को याद किया गया। सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्वमंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि सपाईयों ने अभिभावक खो दिया, किन्तु उनके बताये मार्ग पर चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें।
सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि मुलायम सिंह आदर्श हैं और उनके पद चिन्हों पर चलकर समाजवादी विचारधारा को मजबूती देना होगा। पूर्व विधायक राजमणि पांडेय, वरिष्ठ नेता चन्द्रभूषण मिश्र, विधायक राजेन्द्र चौधरी, मो. सलीम, विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र चौधरी, अरविन्द सोनकर,आदि ने उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। इस मौके पर अरविंद सोनकर,युनूस आलम, संजय चौधरी, युगुल किशोर चौधरी, अखिलेश यादव, गौरीशंकर यादव, गुड्डू चौधरी, रमाकान्त कसौधन, अंकित कुमार पांडेय, हृदयराम यादव, राकेश चौधरी आदि ने सहयोग दिया।