रणवीर इंटरनेशनल स्कूल की बस की चपेट में आने से छात्र मारूफ की मौत

रणवीर इंटरनेशनल स्कूल की बस की चपेट में आने से छात्र मारूफ की मौत

उप्र बस्ती जिले के रुधौली-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थाना क्षेत्र के सगरा चौराहे पर बुधवार सुबह लगभग आठ बजे एक निजी विद्यालय की बस ने साइ‌किल सवार छात्र को चपेट में ले लिया। जिससे छात्र बस की बॉडी में फंस गया। चालक ने बस नहीं रोका और छात्र को घसीटते हुए 20-25 मीटर तक ले गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चालक बस छोड़कर फरार हो गया। घटना से गुस्साए परिवार व आसपास के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वह लोग विद्यालय के प्रबंधक को बुलाने की मांग करने लगे। स्थिति देख सोनहा थाने के अलावा रुधौली व वाल्टरगंज थाने की फोर्स बुला ली गई। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क‌े लिए भेजा। बस को भी थाने में खड़ी करा दिया।

सोनहा थाना क्षेत्र कोल्हुई निवासी 19 वर्षीय छात्र मारूफ पुत्र फारुख हुसैन जीसी इंटर कॉलेज अहिरौला थाना सोनहा में कक्षा 11 में पढ़ता था। राज की तरह वह साइकिल से स्कूल जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे सगरा चौराहे के पास रणवीर इंटरनेशनल स्कूल धमसा थाना रुधौली की ने मारूफ की साइकिल को चपेट में ले लिया। जिससे साइकिल सवार मारूफ की मौके पर मौत हो गई । घटना की खबर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। लोग रणबीर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। भीड़ बढ़ते देख रुधौली थाने के प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र, वाल्टरगंज थाने के थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह व सोनहा थाना के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद परिवार वालों को समझा-बुझाकर पुलिस ने किसी तरह शव कब्जे में लिया। पिता फारूक हुसैन तहरीर दी। जिसमें कहा गया है कि चालक ने गलत साइड में जाकर उनके बेटे को कुचल दिया। एसएचओ ने बताया कि अज्ञात चालक के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button