देश की ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवा के कारोबार का सरगना बनारस से गिरफ्तार, करोड़ों की नकली दवाएं बरामद

लखनऊ। प्रदेश में ब्रांडेड/पेटेंट दवाओं के नाम की नकली दवाओं की सप्लाई करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। इस गैंग सरगना अशोक कुमार को बनारस से गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश एस टी एफ की वाराणसी इकाई द्वारा बद्दी, हिमाचल प्रदेश से ब्रांडेड कंपनियों के नाम की नकली दवाएं बनवाकर तथा वाराणसी में अवैध तरीके से भंडारण कर, वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों के साथ-साथ पटना, गया, पूर्णिया बिहार, कोलकाता पश्चिम बंगाल, हैदराबाद आंध्र प्रदेश, आदि स्थानों पर सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए बुलन्दशहर निवासी गैंग सरगना अशोक कुमार को कमिश्नरेट वाराणसी के थाना सिगरा अंतर्गत चर्चकलोनी से गिरफ्तार करते हुए निम्न बरामदगी की गई है-
*गिरफ्तार अभिगुक्त-*
अशोक कुमार पुत्र चन्द्रपाल,निवासी-टीचर्स कालोनी सिकन्दराबाद, थाना सिकन्दराबाद
जनपद बुलन्दशहर

*बरामदगी-*

1- monocef O
2- Gabapin nt
3- Clavam 625
4- Pan D
5- Pan 40
6- Cef AZ
7- Taxim O…..आदि

उक्त दवाओं की लगभग 300 पेटी (अनुमानित मूल्य लगभग 7.5 करोड़ रुपये )गिरफ्तारी स्थल और महेशपुर थाना मडुआडीह स्थित गोदाम से बरामद किया जा रहा है।
8- लगभग चार लाख चालीस हजार रुपये नगद
9- कूटरचित बिलएवं अन्य दस्तावेज

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ एवम गैंग के अन्य सदस्यो और बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही स्थानीय थाना एवम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहयोग से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button