बांद्रा स्टेशन पर अंत्योदय एक्सप्रेस लगने के दौरान चढ़ने को लेकर मची भगदड़, 9 यात्री घायल दो गम्भीर
https://youtube.com/shorts/B5uLAngqrsE?si=OPdx6WyeSC2Ih_we
मुंबई। मुंबई में बांद्रा स्टेशन पर भीड़ के कारण मची भगदड़। इस भगदड़ में 9 यात्री गम्भीर घायल हो गए हैं, तीन की हालत गंभीर। यह हादसा बीती रात को प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस के लगने के दौरान हुआ, जब तमाम यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगे। अधिकतर यात्री पूर्वांचल के थे जो त्योहार में घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आए थे।
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि 27.10.2024 को समय लगभग 02.45 बजे सवारी गाड़ी संख्या 22921 अंत्योदय एक्सप्रेस के BDTS यार्ड से प्लेटफार्म नंबर 01 पर धीरे धीरे प्लेसमेंट हो रही थी तभी प्लेटफार्म पर उपस्थित कुछ यात्रियों ने चलती हुई ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया और 02 यात्री गिरकर घायल हो गए।
ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ ,जीआरपी, होमगार्ड द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों को नजदीकी सरकारी भाभा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
सभी घायल यात्रियों की स्थिति डाक्टर द्वारा बताए अनुसार अभी सामान्य है l
यात्रियों से अनुरोध हैं, चलती हुई ट्रेन में न चढ़े और न उतरें, यह खतरनाक है
दिवाली एवं छठ त्योहार को देखते यात्रियों की सुविधा के लिए, उनको देश के विभिन्न भागों विशेषकर यूपी और बिहार में उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए 130 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं।
Update Information
➡Date & time of incident reported: 27.10.2024 @ 0556hrs
➡Time of update reported: @0736 hrs
➡ Incident reported by: Security Guard ( Bandra Bhabha Hosp.)
➡ Incident : Stampede
➡ Address: Platform No. 1, Bandra Terminus, Bandra (E)
➡ Details: Train No. 22921, Bandra-Gorakhpur Express time 0510 hrs, @ 0255 hrs Due rush on platform some passengers are injured in the stampede.
➡ Injury: Info recd frm Dr.Ritesh (MO Bandra Bhaba Hospital) total 9 patients reported. Name of Injuries:
1.Shabhir Abdul Rehman M/40, admitted condition stable.
2. Parmeshwar Sukhdar Gupta M/28, admitted condition stable.
3. Ravindra Harihar Chuma M/30, admitted condition stable.
4. Ramsevak Ravindra Prasad Prajapati M/29, admitted condition stable.
5. Sanjay Tilakram Kangay M/27, admitted condition stable.
6.Divyanshu Yogendra Yadav M/18 admitted condition stable
7.Mohammad Shareef Shaikh M/25, admitted condition stable.
8. Indrajith Sahani M/19, admitted admitted condition critical.
9. Noor Mohammad Shaikh M/18, admitted condition critical.