श्रीराम मंदिर की सुरक्षा में तैनात SSF जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

अयोध्या।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर सुरक्षा में तैनात एसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने के बाद मौत हो गयी। 28 वर्षीय जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा पुत्र स्व. शिवपूजन विश्वकर्मा निवासी सम्मनपुर थानाक्षेत्र के कजपुरा (पिडैला) के आत्महत्या का कारण लोगों के समझ से परे है। एसएसपी राजकरण नैयर ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है।
बुधवार भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में डयूटी के दौरान सरकारी असलहे से गोली उनके सीने में लग गई। सुरक्षा कर्मियों ने आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। एसएसपी राज करण नैयर का कहना है कि सुबह 5:15 बजे घटना की सूचना गार्ड कमांडर के द्वारा दी गई थी। गार्ड कमांडर ने बताया कि आरक्षी के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई है। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था और डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है। इलाहाबाद में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जवान के भाई दिलीप विश्वकर्मा ने पुलिस पर सही जानकारी न देने का आरोप लगाया था। मृतक जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा के 05 भाई और दो बहन रेनू व सीमा है। माँ जीतपति देवी का रो रो कर बुराहाल है। सबको पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Back to top button